मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सृजन महाविद्यालय के कर्मचारियों ने पीएम राहत कोष में दिया 3 दिन का वेतन

छतरपुर के सृजन महाविद्यालय के सभी विभाग में कार्यरत स्टाफ ने अपनी इच्छा से पीएम राहत कोष में 3 दिन का वेतन दान किया है.

By

Published : Apr 30, 2020, 11:49 AM IST

srijan college chhatarpur gave 3 days salary in PM relief fund
सृजन महाविद्यालय के कर्मचारियों ने पीएम राहत कोष में दिया 3 दिन का वेतन

छतरपुर।जिले के लवकुशनगर में संचालित सृजन महाविद्यालय ने कोरोना वायरस की जंग में सहयोग करने के लिए पीएम राहत कोष फंड में संस्था के सभी विभाग में कार्यरत स्टाफ का 3 दिन का वेतनमान 36 हजार 500 रूपए दान किए हैं.

सृजन कॉलेज जिले का पहला संस्थान है जिसके कर्मचारियों ने अपनी इच्छा से तीन दिन का वेतन कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया है. जिसके लिए संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने सभी विभाग के एचओडी आरबी प्रजापति, नीरज त्रिपाठी, भरत सोनी, राम भजन तिवारी, आर एम त्रिपाठी, बृजकिशोर शुक्ला और केके विश्वकर्मा को धन्यवाद दिया. सृजन महाविद्यालय के इस सराहनीय कार्य से नगर के गणमान्य लोगों और पत्रकारों ने भी संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी सहित स्टाफ का धन्यवाद किया. वहीं कर्मचारियों के इस नेक काम की जिले में सराहना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details