छतरपुर। जिले के नगर घुवारा के मख्वां तालाब के पीछे झिरियाखेरा हार में सरसों के खेत में करीब पांच माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. भ्रूण मिलने की सूचना पर भगवां पुलिस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार रोहित और घुवारा उपथाना प्रभारी वीरेंद्र परस्ते मौके पर पहुंचे. जिसके बाद नगर परिषद सफाई कर्मचारियों को बुलाकर भ्रूण को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने इस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.
सरसों के खेत में पॉलीथीन में लिपटा मिला भ्रूण
छतरपुर में एक सरसों के खेत में करीब पांच माह का भ्रूण मिला है. भ्रूण मिलने की सूचना पर भगवां पुलिस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार रोहित और घुवारा उपथाना प्रभारी वीरेंद्र परस्ते मौके पर पहुंचकर जांच की.
पॉलीथीन में लिपटा मिला भ्रूण
खेत मालिक निर्मल अहिरवार अपने खेत में खड़ी फसल को गुरुवार की शाम करीबन 4 बजे देखने पहुंचा था. इस दौरान उसने देखा कि सरसों के खेत किनारे में एक सफेद कलर की पॉलिथीन और साड़ी के पल्लू में कुछ लिपटा हुआ डला है. लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो भ्रूण पड़ा था. जिसके बाद किसाने इस की जानकारी पुलिस को दी.