छतरपुर। जिले के लवकुशनगर में कोरोना संकट के चलते जहां तमाम संस्थाएं गरीब और जरूरतमंदों को भोजन और खाने का सामान देकर उनकी मदद करती नजर आ रही हैं. तो वहीं नगर जनपद पंचायत के सीईओ की मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सीईओ सिकंदर खान ब्लॉक के भगौरा सरकारी राशन दुकान का निरीक्षण करने गए और वहां से गरीबों के हक का लगभग 30 किलो चावल अपनी गाड़ी में रखवा लिया.
गरीबों के हक का चावल ले गये नगर जनपद पंचायत CEO, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो - छतरपुर न्यूज
छतरपुर के लवकुशनगर में नगर जनपद पंचायत के सीईओ ने गरीबों की मदद करने के बजाय. उन्हीं के हक का 30 किलो चावल अपनी गाड़ी में रखवा लिया. जब उनसे पूछताछ की गई, तो बातों को गोल-गोल घुमाते नजर आए.
वही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया और उसके बाद जब सीईओ साहब से पूछा गया कि, गाड़ी में सरकारी गरीबों के हक के चावल की बोरी क्यों रखी गई, तो पहले तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया, फिर खुद अपनी ही बातों में उलझते नजर आए और कहा की पंचायत सचिव ने रखवा दी होगी. अपनी गलती छिपाने के लिए जनपद सीईओ गोलमोल जवाब देते नजर आए.
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि, सीईओ साहब ने चावल की क्वालिटी पूछी, की चावल कैसा है और फिर महज 30 किलो चावल में नियत खराब कर ली. वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश है. मामला छतरपुर कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया, तो उनका कहना है की एसडीएम लवकुश नगर के द्वारा जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.