मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, CM शिवराज ने चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि का किया ऐलान - chattarpur news

छतरपुर के बिजावर में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. रविवार सुबह हुए इसे हादसे से पूरा गांव सदमे में है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का ऐलान किया है.

6 died of electrocution
करंट से 6 लोगों की मौत

By

Published : Jul 11, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Jul 11, 2021, 7:52 PM IST

छतरपुर/भोपाल।बिजावर स्थितग्राम महुआझाला में करंट लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की हुई मौत मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और अविवाहित मृतक के पिता को दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है. अनुविभागीय अधिकारी बिजावर राहुल सिलादिया ने सीएम द्वारा दी गई राशि के चेक पीड़ितों के परिजनों को दिये हैं. बताया जा रहा है हादसा टैंक की सफाई के दौरान हुआ.

हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने झुलसे सदस्यों को बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

CM ने ट्वीट कर जताया दुख

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे हादसे को दर्दनाक बताया है और खेद जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया है- 'छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!'

बच्चे के सामने करंट से तड़पकर मां की मौत, पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

SDOP सिताराम अवास्या ने बताया कि घर का एक सदस्य अपने घर में बने नवनिर्माण टैंक की सफाई करने उतरा था. उस टैंक में अंधेरा था, इसलिए वहां पर बिजली की व्यवस्था थी. इसी दौरान टैंक की सफाई करने उतरे शख्स चिल्लाने लगा. उसे बचाने के चक्कर में परिवार का दूसरा सदस्य भी टैंक में उतरा फिर एक-एक कर पांच लोग उतरे और झुलस गए.

मरने वालों की उम्र 20 से 55 तक

मरने वालों में लक्ष्मण अहिरवार (55 वर्ष) , शंकर अहिरवार (35) मिलन अहिरवार (25), नरेंद्र (20 वर्ष), रामप्रसाद अहिरवार (30), विजय (20) है. घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details