मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन से बुजुर्ग दंपति का जीना हुआ मुहाल, सरकार से लगाई मदद की गुहार - tapran village

कर्री ग्राम पंचायत के आदिवासी गांव पुरवा टपरन में रहने वाली एक बुजुर्ग दंपति ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उम्र के पड़ाव पर आने के बाद अब उनसे काम नहीं होता और किसी भी तरह की सरकारी मदद भी उन्हें नसीब नहीं हुई. पढ़िए पूरी खबर...

chhtarpur
छतरपुर

By

Published : May 4, 2020, 5:38 PM IST

Updated : May 4, 2020, 10:07 PM IST

छतरपुर. अब हमारे हाथ-पैर नहीं चलते, जी कांपता हैं, बच्चों का भी कोई सहारा नहीं हैं. ऐसे में कई बार तो भूखे पेट ही सोने की नौबत बन जाती हैं. समस्याएं तो बहुत हैं, लेकिन साहब को बताने में डर लग रहा था, लोगों ने कहा था कि समस्याएं न बताना, जो मिले सो ले लेना. यह पीड़ा सामने आई हैं टपरन गांव में रहने वाले एक वृद्ध दंपति की, जिनकी मदद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने दो दिन पहले राशन पैकट देकर तो कर दी, लेकिन उनकी मूल समस्या अब भी बरकरार है.

लॉकडाउन से बुजुर्ग दंपति का जीना हुआ मुहाल

दो दिन पहले ही कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसडीएम प्रियांशी भंवर और प्रशासनिक अमला कर्री ग्राम पंचायत के आदिवासी गांव पुरवा टपरन गया था. यहां कलेक्टर ने जिन जरूरतमंदों को राशन के पैकेट वितरित किए थे, उनमें एक परिवार गरवेदी व बछिया आदिवासी का भी था, जिन्हें यह तो पता था कि कलेक्टर आए हैं, लेकिन उन्हें अपनी समस्याएं बताने से वह डर रहे थे. डर भी तत्काल ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने पैदा किया था. वृद्ध के अनुसार कुछ लोगों ने उनसे कहा था कि कोई समस्या सुनाने की जरूरत नहीं, जो मदद मिले चुपचाप रख लेना. बस यही वजह थी कि उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं की.

लॉकडाउन से बुजुर्ग दंपति का जीना हुआ मुहाल

कलेक्टर के दौरे के दो दिन बाद ईटीवी की टीम ने टपरन(मानक पूरा) गांव का जायजा लिया, जहां एक बजुर्ग दंपति ने बताया कि वे कलेक्टर की अपनी समस्या नहीं सुना पाए, क्योंकि कुछ लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताने से मना किया था. बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर वे कुछ नहीं कर पाते. ऐसे में दो वक्त का भोजन भी जुटाना मुश्किल होता है. कई बार तो उन्हें भूखे ही सोना पड़ता है. उनके अपने बच्चे भी मदद करने नहीं आते हैं, ऐसे में सरकार से उन्होंने मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : May 4, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details