छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ा गांव में एक बुजुर्ग दिव्यांग को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना में बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. गोली बुजुर्ग के सिर में लगी है. बुजुर्ग दिव्यांग को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग दिव्यांग को मारी गोली, इलाज जारी - क्राइम न्यूज
छतरपुर के चौखड़ा गांव में बुजुर्ग दिव्यांग को पुरानी रंजिश होने के चलते गोली मार दी. जिसके बाद उसका अस्पताल में इलाज जारी है.
![पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग दिव्यांग को मारी गोली, इलाज जारी Elder shot due to old enmity in chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6339812-thumbnail-3x2-tik.jpg)
पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग दिव्यांग को मारी गोली
पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग दिव्यांग को मारी गोली
घायल बुजुर्ग ने बताया कि उसे कामता यादव ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी. मदन पाल यादव का कहना है कि वह खेत की तरफ जा रहा था तभी कामता यादव ने उसके सिर में गोली मार दी. गंभीर हालत में काफी देर तक वहीं पड़े रहने के बाद पुलिस और हंड्रेड डायल मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद बुजुर्ग को गांव के लोग उठाक अस्पताल ले गए. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
Last Updated : Mar 8, 2020, 7:42 PM IST