छतरपुर। हरपालपुर में बंद का असर देखा गया, नगर के प्रमुख चौक-चौराहे सुनसान पड़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को हरपालपुर की जनता ने साकार किया है.
आज सुबह से ही निर्देशों का पालन क्षेत्र के दुकानदारों और हरपालपुर की जनता कर रही है. कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान देश के कई शहरों में सड़कें और बाजार सुनसान हैं.
हरपालपुर में जनता कर्फ्यू इसके चलते हरपालपुर का मेन रोड बाजार, हरिहर रोड, रेलवे क्रोसिंग तिराहा सुनसान पड़ा है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग घर से नहीं निकले हैं. जगह-जगह पुलिस और प्रशासन की टीम पेट्रोलिंग कर रही है और लोगों को घर में ही रहने की समझाइश दे रही है.
बता दें देश और दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. इस खतरनाक संक्रमण का असर भारत में तेजी से बढ़ रहा है.