छतरपुर। गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में असहाय पक्षियों के लिए युवाओं के द्वारा पानी की व्यवस्था की गई. छतरपुर की बिजावर तहसील में युवाओं ने जगह-जगह मिट्टी के गमले बांधकर उसमें पानी भरा. जिससे पक्षियों को पीने के लिए पानी मिल सके. इस अभियान के तहत बिजावर थाना क्षेत्र और जानकी निवास मंदिर में गमले बांधे गए.
पक्षियों के लिए की गई पानी की व्यवस्था, बांधे गए मिट्टी के गमले - keeping pots outside houses
गर्मी के मौसम में असहाय पक्षियों के लिए युवाओं के द्वारा पानी की व्यवस्था की गई. छतरपुर की बिजावर तहसील में युवाओं ने जगह-जगह मिट्टी के गमले बांधकर उसमें पानी भरा.
प्रमुख स्थानों पर बांधे गए मिट्टी के गमले
इस दौरान युवाओं ने सभी से आग्रह किया गया कि, अपने- अपने घरों के बाहर मिट्टी का गमला रखें. साथ ही पक्षियों के लिए दाना डाले, जिससे ऐसी भीषण गर्मी में पक्षियों की पानी की कमी से मौत ना हो.