छतरपुर| भारतीय समाज में कई तरह के वंचित तबके के लोग मौजूद हैं. कई जाति समुदायों को लेकर आयोगों का गठन किया गया है. इन आयोगों में सामने आया है कि सामान्य जाति के लोगों की तुलना में वंचित समूहों के लोग समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक मापदंडों पर पिछड़े हुए हैं.
आदिवासी बस्ती में कचरा फेंकने से मचा बवाल, बीमारी का संकट गहराया - एलआईसी
दलित बस्ती में नगर परिषद द्वारा करचा फेकने से दलित परेशान है.
खजुराहो नगर परिषद ने वार्ड नंबर 7 के पीछे स्थित दलित बस्ती के पास नगर टैंक का मल खुलेआम फेंका जा रहा है. अनुसूचित जाति के नेता विनोद भारती का कहना है कि खजुराहो नगर परिषद दलित विरोधी मानसिकता की है. अनुसूचित जाति वर्ग को कोई भी लाभ बिना रिश्वत के नहीं मिलता है. एलआईसी के पीछे जहां अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं, वहां निरंतर मल फेंका जा रहा है, जिससे गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका है.
विनोद भारती ने बताया कि इन लोगों को प्रधानमंत्री योजना से जान-बूझकर दूर रखा गया है. जब इस संबंध में राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े से बात की गयी तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.