छिंदवाड़ा। जिले के चौरई क्षेत्र में बने माचागोरा बांध से नहरों का निर्माण ग्रामीण अंचलों में जारी है, लेकिन कुछ गांवों में ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर चले गए हैं. जिससे यहां नहरों का काम अधूरा पड़ा है. नहरों का पानी खेतों में भरने से किसानों की फसलें खराब हो रही है.
नहर का काम पूरा न होने से किसान परेशान, खेत में पानी भरने से फसले हो रही खराब - chourai area of Chhindwara
छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र में नहर के अधूरे निर्माण कार्य के कारण बारिश में खेतों में पानी भरने के कारण किसानों की फसले खराब हो गई. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चौरई क्षेत्र के गांव सभा में माचागोरा बांध से कई गांवों में सिचाई के लिए पानी पहुंचाने के लिए नहरों का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही से कई नहरों का काम अधूरा पड़ा है. जिससे बारिश का पानी किसानों के खेतों में भर रहा है. किसान ज्ञान सिंह राजपूत ने बताया है कि नहर का निर्माण अधूरा पड़ा है. पानी की निकासी न होने की वजह से वह खेतों में भर रहा है. इसकी जानकारी प्रशासन को भी दे दी गई है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. किसानों ने फसलें खराब होने के मामले में छतिपूर्ति की मांग की है.