आर्थिक परेशानियों से घिरे चौकीदार पहुंचे कलेक्ट्रेट, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - watchman protested against government
जिले में आर्थिक संकट से जूझ रहे चौकीदारों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौकीदार
छतरपुर। जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे सैकड़ों की संख्या में सरकारी चौकीदार कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
चौकीदारों ने कहा कि कमलनाथ सरकार उन्हें हर माह 4 हजार रुपए ही देती है. उनका कहना है कि आज के समय में शिक्षा बहुत महंगी हो गई है, जिसकी वजह से उनके परिवार का ठीक तरीके से भरण-पोषण नहीं हो पाता. कई बार इन पैसों के लिए भी तरसना पड़ता है.