मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आर्थिक परेशानियों से घिरे चौकीदार पहुंचे कलेक्ट्रेट, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - watchman protested against government

जिले में आर्थिक संकट से जूझ रहे चौकीदारों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौकीदार

By

Published : Aug 21, 2019, 3:01 PM IST

छतरपुर। जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे सैकड़ों की संख्या में सरकारी चौकीदार कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
चौकीदारों ने कहा कि कमलनाथ सरकार उन्हें हर माह 4 हजार रुपए ही देती है. उनका कहना है कि आज के समय में शिक्षा बहुत महंगी हो गई है, जिसकी वजह से उनके परिवार का ठीक तरीके से भरण-पोषण नहीं हो पाता. कई बार इन पैसों के लिए भी तरसना पड़ता है.

सरकार के खिलाफ चौकीदार हुए लामबंद
कोटवार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सभी को नियमित कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया. साथ ही सरकार ने जो जमीन दी थी, उन पर भी अधिकार नहीं दिया गया. वहीं इस मसले पर बीजेपी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति का कहना है कि सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं दे रही और वादाखिलाफी कर रही है.चौकीदारों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.वहीं इस मामले में डिप्टी कलेक्टर प्रियांशी भंवर का कहना है कि चौकीदारों के आवेदन को मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंचा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details