छतरपुर। पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने रहवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कुछ इलाकों में तो ऐसे हालात हो गये हैं कि मकानों में पानी घुस गया है. जिससे जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
जिले का संकट मोचन तालाब से लगे क्षेत्र में बने लगभग 50 से 60 मकानों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. कुछ मकान ज्यादा बारिश होने की वजह से लगभग डूब गये हैं तो कुछ मकानों के अंदर पानी घुस गया है. जिस वजह से मकानों में रहने वाले लोगों के लिये मुसीबत बढ़ गई है. इस कारण लोग कई दिनों से अपने रोजमर्रा के काम पानी में करने को मजबूर हैं.