छतरपुर।संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला जिला अस्प्ताल के निरीक्षण पर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहरत करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इस बीच चौकाने वाली बात ये रही कि जिला अस्पताल से जैसे ही कमिश्नर ने रवानगी ली. उसके 10 मिनिट बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर नदारद हो गए और चेम्बर्स में ताले लटके मिले.
दरअसल सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला आज जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आये हुए थे. इसी बीच जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली. कमिश्नर के जाते ही डॉक्टर भी नदारद हो गए. डॉक्टरों के चैम्बर के बाहर ताले लटके मिले तो किसी का चैम्बर खाली ग्रामीण क्षेत्र आने वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जिला अस्पताल पहुंचे कमिश्नर