मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर के जाते ही जिला अस्पताल में डॉक्टर हुए नदारद, चेम्बर्स में लटके मिले ताले - छतरपुर स्वास्थ्य सुविधाएं

छतरपुर जिला अस्पताल में संभाग कमिश्नर मुकेश शुक्ला निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उनके निरीक्षण करने के जाने के बाद ही डॉक्टर भी अस्पताल से नदारद हो गए.

doctors-were-also-absent-as-soon-as-the-commissioner-went-to-chhatarpur
चेम्बर्स में लटके मिले ताले

By

Published : Dec 17, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:18 AM IST

छतरपुर।संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला जिला अस्प्ताल के निरीक्षण पर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहरत करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इस बीच चौकाने वाली बात ये रही कि जिला अस्पताल से जैसे ही कमिश्नर ने रवानगी ली. उसके 10 मिनिट बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर नदारद हो गए और चेम्बर्स में ताले लटके मिले.

कमिश्रर ने किया निरीक्षण

दरअसल सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला आज जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आये हुए थे. इसी बीच जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली. कमिश्नर के जाते ही डॉक्टर भी नदारद हो गए. डॉक्टरों के चैम्बर के बाहर ताले लटके मिले तो किसी का चैम्बर खाली ग्रामीण क्षेत्र आने वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

चेम्बर्स में लटके मिले ताले

जिला अस्पताल पहुंचे कमिश्नर

सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला जिला अस्प्ताल निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां स्वास्थ सेवाओं का जायजा लेते ही सिविल सर्जन लखन तिवारी एवं सीएमएचओ सतीश चौबे से जानकारी लेते हुए स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने की बात कही.

साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत

जिला अस्पताल गंदगी एवं व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. इस मामले में सवाल पूछे जाने पर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने कहा कि साफ-सफाई ठीक है लेकिन किसी दिन अचानक जिला अस्पताल का दौरा किया जाएगा. फिलहाल प्रशासन को सख्त निर्देश दे दिए हैं. जिला अस्पताल की साफ-सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details