छतरपुर।नगर के हल्लू कॉलोनी में एक गरीब बुजुर्ग महिला का नगर पालिका द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने हाथ में फैक्चर हो गया था. लॉकडाउन के दौरान डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने गरीब बुजुर्ग महिला को देखा और एक्स-रे, कच्चा प्लास्टर, दवाई बिल्कुल निशुल्क प्रदान कीं.
लॉकडाउन के दौरान बुजुर्ग महिला का डॉक्टर ने किया निशुल्क इलाज
छतरपुर के नौगांव में एक गरीब बुजुर्ग महिला का नगर पालिका द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने से हाथ में फैक्चर हो गया था. जिसके लिए समाजसेवी आशिफ खान और डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने निशुल्क इलाज किया.
बुजुर्ग महिला जब दर्द से तड़प रही थी तभी नगर में अपने खर्च से समाजसेवा कर रहे आशिफ खान उसके पास पहुंचे. आशिफ बुजुर्ग महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन नौगांव अस्पताल में उसके प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर ले जाने के लिए कहा गया. जिसके बाद आशिफ ने डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल फोन किया. लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों से बात करने पर बताया की छतरपुर में लॉकडाउन के कारण उपचार की व्यवस्था नहीं हो पाएगी. फिर नौगांव के डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने बुजुर्ग महिला को देखा और उसका एक्स-रे, कच्चा प्लास्टर, दवाई बिल्कुल निशुल्क दी. आशिफ ने बुजुर्ग महिला को घर छोड़कर भोजन भी कराया.
इससे पहले डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने मिशन ग्रीन के पेंटर का भी निशुल्क इलाज किया था और एक बेटी को गोद भी लिया है. जिसके माता पिता इस दुनिया में नहीं हैं उसका पूरा खर्च वही उठाते हैं.