छतरपुर।जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में अचानक इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं नौगांव अनुविभाग क्षेत्र में एक सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें ये डॉक्टर लंबे समय से अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी. उनमें ऐसे लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें, जिला अस्पताल की ट्रू नेट मशीन से उनका सैंपल जांचा गया. इस सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को आई, जिसमें डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये डॉक्टर कंटोनमेंट एरिया में ड्यूटी पर थे, जहां वे लगातार स्थानीय लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-एमपी में कुल 12448 कोरोना संक्रमित, अब तक 534 की मौत
बता दें, डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें महोबा रोड स्थित छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर के निवास स्थल गणेश चौराहा नौगांव को फिलहाल कंटेनमेंट एरिया बनाया जा रहा है. इसके अलावा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बुधवार की देर शाम मौके पर पहुंचकर इलाके का दौरा किया.
54 मामले आए अब तक सामने
जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 54 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से एक संक्रमित मरीज दिल्ली से छतरपुर आ गया था. हालांकि जिले के 54 मामलों में से 47 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जिसके बाद अब सिर्फ 7 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है.