मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग बच्ची के माता-पिता ने पेश की मिसाल, पढ़ा-लिखाकर बनाना चाहते हैं 'अफसर बिटिया' - छतरपुर में दिव्यांग बच्ची का जन्म

बुंदेलखंड में बेटी के जन्म लेने पर जहां आज भी माता-पिता दुखी होते हैं, वहीं छतरपुर के मऊपुर गांव के रहने वाले सेन परिवार ने दिव्यांग बच्ची के जन्म लेने पर उसे दिल से स्वीकार भी किया और अब वे अपने जिगर के टुकड़े को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाना चाहते हैं. समाज के तानों की परवाह न करते हुए उन्होंने एक मिसाल पेश की है.

दिव्यांग बच्ची

By

Published : Jul 12, 2019, 10:37 AM IST

छतरपुर। सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे नारों के साथ देश में महिलाओं और बच्चियों को आगे बढ़ाने की कोशिश रही हो, लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके लिए बेटियां पैदा होना एक चिंता का विषय होता है. अगर बेटी जन्म से ही दिव्यांग हो तो यह चिंता चार गुणा ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन जिले के मऊपुर गांव का रहनेवाला सेन परिवार अपनी दिव्यांग बच्ची को हर खुशियां और हर हक देना चाहता है. माता-पिता उसे पढ़ा-लिखाकर एक बड़ा ऑफिसर बनाना चाहते हैं. बता दें कि जन्म के समय से ही नवजात बच्ची के दोनों हाथ नहीं हैं.

गांव के लोग बच्ची की मां और उसके परिवार पर छींटाकशी कर परिवार का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं, लेकिन मऊपुर गांव में रहने वाले सेन परिवार ने इन सब पर ध्यान नहीं देते हुए एक मिसाल पेश की है. दरअसल इस परिवार में कुछ दिनों पहले एक बच्ची ने जन्म लिया था, बच्ची के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं थे. जन्म के समय बच्ची के माता-पिता को दुख हुआ, लेकिन बाद में उन्होंने बेटी होने की खुशी भी मनाई, साथ ही उसे पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाने की भी ठान ली.

दिव्यांग बच्ची को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाना चाहते हैं माता-पिता

बच्ची चांदनी की मां का कहना है कि गांव के लोग चाहते थे कि यह बच्ची मर जाए, लेकिन जब लोग ऐसा बोलते थे तो मुझे बहुत बुरा लगता था. मैं चाहती हूं कि मेरी बच्ची पढ़-लिखकर आगे बढ़े. वहीं भारती सेन की सास भी अपनी पोती को पाकर बहुत खुश हैं. चांदनी के पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनके घर में बच्ची ने जन्म लिया है.

एक ओर जहां बुंदेलखंड में आज भी बेटियों का जन्म लेना लोगों के लिए चिंता का विषय होता है. ऐसे में यह सेन परिवार अपनी दिव्यांग बेटी के जन्म लेने पर खुशियां मना रहा है और साथ ही साथ लोगों के लिए एक मिसाल बनकर भी उभरा है. सेन परिवार का कहना है कि हर परिस्थिति में वह अपनी बेटी के साथ ताउम्र खड़े रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details