छतरपुर। जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने जिले के लवकुशनगर क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने सबसे पहले मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को देखा, जिसमें नदी पुर्नजीवीकरण का कार्य एवं अन्य कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की.
जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने किया गेहूं उपार्जन केंद्र का औचक निरिक्षण - District Panchayat CEO inspected of wheat procurement ce
छतरपुर जिला पंचायत सीईओ ने लवकुशनगर का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया.
![जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने किया गेहूं उपार्जन केंद्र का औचक निरिक्षण District Panchayat CEO inspected of wheat procurement center in lavkushnagar chhaterpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6930515-669-6930515-1587779395427.jpg)
District Panchayat CEO inspected of wheat procurement center in lavkushnagar chhaterpur
इसके बाद लवकुशनगर मंडी स्थित गेहूं उपार्जन केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया और किसान उपार्जन केंद्रों में क्यों नहीं आ पा रहे हैं, इस संबंध में समिति प्रबंधकों से बात करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान सीईओ ने रिकॉर्ड चेक करते हुए सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सभी को मास्क लगाये रखने के आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ के साथ लवकुशनगर एसडीएम अविनाश रावत और तहसीलदार अशोक अवस्थी मौजूद रहे.