छतरपुर। जिला अस्पताल में काम करने वाले सफाई कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर थे. लेकिन आज ये हड़ताल खत्म हो गई है. हड़ताल सिविल सर्जन, छतरपुर कलेक्टर और विधायक आलोक चतुर्वेदी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुई.
हड़ताल खत्म होने के बाद सफाई कर्मचारी ने कहा कि उनकी जो मांगी थी अब उन तमाम मांगों को मान लिया गया है. यही वजह है कि अब उन्होंने हड़ताल खत्म करने का फैसला कर लिया है.
सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर जागा जिला अस्पताल कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें ठेके की प्रथा से मुक्त किया जाए. कलेक्टर के मानदेय के अनुसार उन्हें वेतन दिया जाए. इसके साथ ही तमाम सरकारी छुट्टियों का लाभ देते हुए उनकी वेतन में बढ़ोतरी की जाए.
सफाई कर्मचारियों की अगुवाई कर रहे आदित्य वाल्मीकि के मुताबिक उनकी मांगे मान ली गई है. छतरपुर कलेक्टर ने 1 हजार वेतन बढ़ा दिया है और आने वाले समय में कुछ सुविधाएं देने की भी बात कही है. जिसके बाद सभी सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.
सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को मान लिया गया है. हड़ताल की वजह से अस्पताल की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गई थी.