मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर जागा जिला अस्पताल, मांगे मानने के बाद वापस लौटे सफाई कर्मचारी - chhatarpur District hospital awakened

छतरपुर जिला अस्पताल में काम करने वाले सफाई कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर थे लेकिन जैसे ही उनकी मांगे मान ली गई सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म वापस ली.

District hospital awakened due to deterioration in sanitation
सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर जागा जिला अस्पताल

By

Published : Feb 7, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 8:59 PM IST

छतरपुर। जिला अस्पताल में काम करने वाले सफाई कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर थे. लेकिन आज ये हड़ताल खत्म हो गई है. हड़ताल सिविल सर्जन, छतरपुर कलेक्टर और विधायक आलोक चतुर्वेदी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुई.

हड़ताल खत्म होने के बाद सफाई कर्मचारी ने कहा कि उनकी जो मांगी थी अब उन तमाम मांगों को मान लिया गया है. यही वजह है कि अब उन्होंने हड़ताल खत्म करने का फैसला कर लिया है.

सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर जागा जिला अस्पताल

कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें ठेके की प्रथा से मुक्त किया जाए. कलेक्टर के मानदेय के अनुसार उन्हें वेतन दिया जाए. इसके साथ ही तमाम सरकारी छुट्टियों का लाभ देते हुए उनकी वेतन में बढ़ोतरी की जाए.

सफाई कर्मचारियों की अगुवाई कर रहे आदित्य वाल्मीकि के मुताबिक उनकी मांगे मान ली गई है. छतरपुर कलेक्टर ने 1 हजार वेतन बढ़ा दिया है और आने वाले समय में कुछ सुविधाएं देने की भी बात कही है. जिसके बाद सभी सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.

सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को मान लिया गया है. हड़ताल की वजह से अस्पताल की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गई थी.

Last Updated : Feb 7, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details