मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की सख्ती, बिना मास्क वालों का काटा गया चालान - छतरपुर नायब तहसीलदार मंजू लोधी

छतरपुर में प्रशासन ने मास्क न लगाने वालों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. मास्क नहीं लगाकार बाहर बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई प्रशासन कर रहा है.

Administrative action
प्रशासन की चालानी कार्रवाई

By

Published : Aug 6, 2020, 11:07 AM IST

छतरपुर। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन लोगों को मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहा है, इसके लिए अब प्रशासन ने सख्ती दिखाना भी शुरु कर दिया है. प्रशासन मास्क नहीं लगाकार बाहर बेवजह घूमने वालों पर चलानी कार्रवाई कर रहा है.

प्रशासन की चालानी कार्रवाई

एसडीएम बीवी गंगेले, तहसीलदार संजय शर्मा और नायब तहसीलदार मंजू लोधी ने खुद मौजूद होकर शहर के डाकखाना चौराहे पर चालानी कार्रवाई की. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के चालान काटे गए.

ये कार्रवाई उन लोगों पर हुई जो या तो मास्क नहीं लगाए हुए थे, या मास्क के नाम पर खानापूर्ति करते हुए गमछा रुमाल सिर्फ दिखावे के लिए ही मुंह पर बांधे थे. चालानी कार्रवाई के दौरान शहर के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

नायब तहसीलदार मंजू लोधी ने बताया कि जिस तरह से जिले में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में मास्क का सही तरीके से प्रयोग करना ही कोरोना वायरस के बचाव का तरीका है. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में ना सिर्फ गिरावट आएगी बल्कि लोगों में जागरूकता भी पैदा होगी. उनका कहना है कि लोगों का चालान काटकर बेवजह परेशान करना कोई मकसद नहीं है बल्कि इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details