छतरपुर। शहर में जिला प्रशासन अपने ही आदेश की धज्जियां उड़ाता हुआ नजर आ रहा है, दरअसल कोरोना वायरस के चलते एसडीएम ने एक आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि किसी भी जगह पर एक साथ 20 लोग या उससे अधिक एक साथ पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन कलेक्ट्रेट में जल जीवन मिशन के तहत एक मीटिंग ली गई, जिसमें लगभग 100 से अधिक अधिकारी एक साथ शामिल हुए.
इस मीटिंग में जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ छतरपुर एसडीएम, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सीएमएचओ, एडीएम, जिला सीओ और डीएम मौजूद रहे. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में अधिकारी भी थे. लेकिन किसी ने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था और ना ही बैठने की व्यवस्था दूर-दूर की गई थी.