मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र में हो रही धांधली से फैली अव्यवस्था, किसान हो रहे परेशान

छतरपुर के गर्रोली खरीदी केंद्र पर किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है और जब तक सुविधा शुल्क केंद्र प्रभारी तक नहीं पहुंच जाती तब तक किसानों की तुलाई भी शुरू नहीं होती है, जहां अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी अभी भी मौन है.

Disorganization spread due to rigging in the procurement center
खरीदी केंद्र में हो रही धांधली से फैली अव्यवस्था

By

Published : Apr 22, 2020, 7:06 PM IST

छतरपुर। जिले में नौगांव तहसील क्षेत्र गर्रोली में संचालित गेहूं खरीदी केंद्र में भारी अव्यवस्था फैली हुई हैं, जिससे गेहूं बेचने वाले किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,

किसानों ने बताया की किसान खरीदी केंद्र फसल लेकर पहुंचते हैं, इसके बाद परेशानी बढ़ जाती है. वही किसानों ने बताया की केंद्र में न तो पर्याप्त कोई मूलभूत सुविधाएं हैं और ना ही कोई व्यवस्था. किसान को पीने के पानी के लिए भी यहां वहां भटकना पड़ता है और चिलचिलाती धूप में गेहूं की तुलाई शासन की निर्धारित माप तोल से अधिक की जा रही है.

किसानों ने बताया की खरीदी केंद्र के प्रभारी मोहम्मद फखरुद्दीन द्वारा शासन के निर्धारित तोल से अधिक तुलाई और गेहूं की छंटाई के नाम पर कमीशन का खेल खरीदी केंद्र प्रभारी जमकर खेल रहे हैं.

वही कई किसानों ने बताया की विरोध करने पर किसान परेशान हो जाता है, जबकि समिति प्रबंधक यशवंत सिंह को समय से पहले खरीदी करने के मामले में विभाग द्वारा निलंबित व एफआईआर दर्ज करते हुए समिति व खरीदी केंद्र प्रभारी को चार्ज दिया गया. वही मोहम्मद फखरुद्दीन को भी वैधानिक तरीके से नियुक्ति न होने के मामले में निलंबित कर दिया गया था लेकिन हाई कोर्ट के स्टे पर वह पुनः गर्रोली समिति में बतौर सेल्समैन पदस्थ हो गए.

वही जब समिति में वरिष्ठ अधिकारी पदस्थ होने के बावजूद भी विभाग द्वारा निलंबित किए गए तो स्टे पर कार्यरत सेल्समैन मोहम्मद फखरुद्दीन को विभाग के द्वारा खरीदी केंद्र का प्रभार क्यों सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details