मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

JNU हिंसा पर बोले दिग्विजय सिंह, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं, दोषियों की पहचान कर दी जाए कड़ी सजा

रविवार की शाम जेएनयू परिसर में नकाबपोश बदमाशों द्वारा छात्रों से मारपीट के मामले की दिग्विजय सिंह ने कड़ी निंदा की है. इस मामले में उन्होंने जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.

digvijay singh reacted jnu case
JNU हिंसा पर बोले दिग्विजय सिंह

By

Published : Jan 6, 2020, 10:19 PM IST

छतरपुर। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी हिंसा माममे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह को उन लोगों को चिन्हित करना चाहिए, जिन्होंने हॉस्टल में घुसकर छात्राओं के साथ मारपीट की है. घटना की निंदा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं करेगा.

JNU हिंसा पर बोले दिग्विजय सिंह

हरपालपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि जल्द ही केंद्र सरकार दोषियों को गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि जिस तरह जेएनयू में राजनीति हो रही है वो निश्चित तौर पर निंदनीय है. जिस यूनिवर्सिटी में नेपाल और लीबिया के प्रधानमंत्री के अलावा मौजूदा सरकार में वित्त मंत्री सीतारमण जैसे लोग पढ़ कर निकले हों ऐसी यूनिवर्सिटी में इस प्रकार की घटनाएं निश्चित ही निंदनीय हैं.

हिंसा की बजाय अपनाएं अहिंसा का रास्ता
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये एक विचारधारा की लड़ाई है और हमें विचारधारा से लड़ते हुए इन तमाम चीजों को जवाब देना है. देश में एकता बनाए रखना है. महात्मा गांधी के आदर्शों एवं विचारों पर चलना है. देश किसी एक जाति एवं धर्म का नहीं है. देश में रहने वाले सभी लोग भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहें. इसी में देश की भलाई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें हिंसा की बजाय अहिंसा का रास्ता अपनाना पडे़गा.


ये है मामला
रविवार की शाम जेएनयू परिसर में नकाबपोश बदमाश घुस गए थे. वे हाथ में डंडे और लोहे की रॉड लिए हुए थे. उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित दो पदाधिकारी घायल हो गए. नकाबपोशों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details