छतरपुर(PTI)।शुक्रवार को ओडिशा में हुए भयावह ट्रेन हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे से जहां एक ओर देश में गम का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष इसको लेकर सरकार पर वार किए जा रहा है. इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है. इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट और कई अन्य नेताओं ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा है.
दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की और पूर्व रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण दिया. दिग्विज सिंह ने कहा कि "रेल मंत्री, जो ओडिशा कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं, उन्होंने हमेशा दावा किया कि सिस्टम फुलप्रूफ है और कोई दुर्घटना नहीं हो सकती है. एक उदाहरण है जब लाल बहादुर शास्त्री ने 1956 में हुए एक ट्रेन दुर्घटना के बाद इस्तीफा दे दिया था, लेकिन हम मोदी कैबिनेट में मौजूदा रेलवे मंत्री से इस तरह के कदम की उम्मीद नहीं कर सकते. अगर थोड़ी सी भी शर्म बची है, तो मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा दे देना चाहिए."