छतरपुर। कोरोना वायरस के मद्देनजर जहां पूरा देश अलर्ट पर है, वहीं अब प्रशासन और पुलिस के नुमाइंदे व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंच रहे हैं. छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेक राज सिंह नौगांव तक का 23 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करते हुए पहुंचे. जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंस के संबंध में लोगों को जागरूक किया और घरों से बेहद जरूरी कामों के लिए ही निकलने की सलाह दी.
साइकिल से निरीक्षण करने नौगांव पहुंचे छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेक राज सिंह - Vivek Raj Singh
कोरोना वायरस के मद्देनजर जहां पूरा देश अलर्ट पर है, वहीं अब प्रशासन और पुलिस के नुमाइंदे व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंच रहे हैं.
साइकिल से निरीक्षण करने नौगांव पहुंचे छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेक राज सिंह
बता दें लॉकडाउन के पालन संबंधित निरीक्षण में डीआईजी छतरपुर निकले थे. नौगांव में उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से सजग है. स्टाफ अपनी ड्यूटी कर रहा है, वे यहां मौका मुआयना करने आए हैं. 23 किलोमीटर लंबा सफर साइकिल से तय करके डीआईजी 48 मिनट में नोगांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने थाना पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद वापस डीआईजी साइकिल से ही छतरपुर के लिए रवाना हो गए.
Last Updated : Apr 9, 2020, 1:09 PM IST