छतरपुर।जिले में लोग लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं यही वजह कि जिला प्रशासन ने आज पूरी तरह से शहर को शटडाउन कर रखा है. जिले में व्यवस्था कैसी है ये देखने के लिए रेंज डीआईजी विवेक राज और एसपी कुमार सौरभ ने खुद मोर्चा संभाला और लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर मुआयना किया.
बिगड़ते हालातों को देख डीआईजी और एसपी ने संभाला मोर्चा - लॉक डाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे
छतरपुर में लोग लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं यही वजह कि जिला प्रशासन ने आज पूरी तरह से शहर को शटडाउन कर रखा है.
डीआईजी और एसपी ने संभाला मोर्चा
जो लोग घरों से बाहर गाड़ियों पर घूमते हुए दिखाई दिए उन पर कार्रवाई भी की तो कई लोगों को समझाकर छोड़ दिया. डीआईजी विवेक राज ने बताया कि जिले में व्यवस्था कितनी प्रभावी है इसी के लिए हम लोग आज पैदल निकले हैं. साथ ही पुलिसकर्मियों से बात कर ये जानने की कोशिश की. आखिर क्यों लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान किस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीआईजी विवेक राज ने रास्ते में घरों के बाहर खड़े लोगों को सावधानी बरतने की बात कही.