मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार-आपके द्वार' में 100 विवादों का निपटारा, कलेक्टर ने दिया ये आश्वासन

छतरपुर जिले में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर मोहित बुंदस ने किशनगढ़ क्षेत्र में हीरा उत्खनन और एन.टी.पी.सी. से सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट लगाए जाने की बात कही है.

'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Oct 6, 2019, 7:43 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 7:51 PM IST

छतरपुर। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत किशनगढ़ गांव में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टाल लगाए गए थे, साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान विभाग ने मौके पर ही किया. शिविर में पहली बार ऐसा हुआ कि आवेदकों के अनपढ़ होने पर आवेदन लेखन की व्यवस्था जनपद पंचायत ने की थी.

'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन

100 आवेदनों का किया गया निराकरण
आयोजन में सभी विभागों की ओर से हितग्राहियों के अधिकारियों को 199 आवेदन मिले, जिसमें से 100 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया. शेष आवेदनों का सात दिवस में समाधान करने की बात कहीं गई है. आवेदनों को ऑनलाइन करने के लिए कम्प्यूटर कक्ष बनाया गया था. सभी आवेदनों को ऑनलाइन कर विभाग ने निपटारे के लिए भेजा.

लगेगा सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट

क्षेत्रीय विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने किसानों की सिंचाई के लिए नए तालाब निर्माण और गहरीकरण के लिए कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर मोहित बुंदस ने किशनगढ़ क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट को शासन से स्वीकृति दिलाने की बात कही है. दोनों ही प्रोजेक्ट प्रक्रियाधीन हैं, जिसमें किशनगढ़ क्षेत्र में हीरा उत्खनन और एन.टी.पी.सी. 500 मेगा वाट के सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट को लगाए जाने की बात कही है.

पांच गोशालाओं का किया गया भूमि पूजन

जनपद पंचायत क्षेत्र में बनने वाली पांच गोशालाओं का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक और कलेक्टर ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश उपाध्याय ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की थी. वहीं ये आयोजन क्षेत्र के सफलतम कार्यक्रमों में से एक माना जा रहा है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details