छतरपुर। पारिवारिक विवाद में देवर ने भाभी की पिटाई कर दी. इतना हीं नहीं देवर जयप्रकाश यादव के साथ-साथ महिला की सास कुसुम यादव ने भी बहू की पिटाई कर दी. इससे बहू गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं पीड़िता सुधा यादव ने अपने देवर और सास के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
पारिवारिक विवाद में देवर और सास ने बहू को पीटा, मामला दर्ज - beaten
जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र के सुरयाना मुहल्ले में परिवारिक विवाद में देवर ने भाभी की पिटाई कर दी. पीड़ित महिला सुधा यादव ने थाने में देवर और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
देवर ने की भाभी को पीटा
मामला जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र के सुरयाना मुहल्ले का है. पीड़िता सुधा ने बताया कि मंगलवार की सुबह वो अपने बाड़े के सामने खड़े ट्रैक्टर को हटाने के लिए चचेरे देवर के घर गई थी. इसी दौरान चचेरा देवर जयप्रकाश और सास ने गालीगलौज शुरू कर दी. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल घायल बहू को नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.