छतरपुर।अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने वाला है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने स्तर पर मंदिर को लेकर खुशियां मना रहा है. छतरपुर जिले में रहने वाले एक व्यापारी इन दिनों चर्चा में है. व्यापारी ने पिछले 5 सालों से अपने पैर में न तो जूते पहने हैं और न ही चप्पल. व्यापारी का प्रण था कि जब तक अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक वह नंगे पैर ही रहेगा.
छतरपुर जिले के चटाई रोड पर रहने वाले चाट बेचने वाले राकेश साहू ने पिछले 5 सालों से अपने पैरों में जूते और चप्पल नहीं पहने हैं. दुकानदारी से लेकर रिश्तेदारी में आने-जाने की बात हो या फिर एक शहर से दूसरे शहर जाना राकेश साहू सभी जगह नंगे पैर ही जाते हैं.
भगवान राम के प्रति गहरी आस्था
राकेश साहू ने बताया कि उनकी भगवान राम के प्रति गहरी आस्था है. 5 साल पहले उससे बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ था. जिसके चलते उसका मकान-दुकान बिक रहा था और व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो चुका था. लेकिन भगवान राम के प्रति गहरी आस्था और की गई प्रतिज्ञा के चलते सब कुछ पहले जैसा होने लगा. धीरे धीरे व्यापार चला और अब बिका हुआ मकान भी मिल गया. सब कुछ ठीक हो गया.