छतरपुर। जिले में लॉकडाउन के चलते घरेलू हिंसा के मामलों में काफी गिरावट आई है. परिवार परामर्श केंद्र से प्राप्त आंकड़ों की माने तो जनवरी में घरेलू हिंसा के 29 मामले, फरवरी में 31 मामले और मार्च में लॉकडाउन से पहले 19 मामले थे. जैसे ही जिले में लॉकडाउन शुरु हुआ तब से लेकर अभी तक सिर्फ दो ही मामले सामने आए हैं.
छतरपुर: लॉकडाउन में डाउन घरेलू हिंसा, पांच हफ्ते में सिर्फ दो मामले दर्ज - कोरोना महामारी
लॉकडाउन के चलते छतरपुर जिले में घरेलू हिंसा के मामलों में काफी गिरावट आई है. परिवार परामर्श केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन से पहले 19 मामले थे और लॉकडाउन के बाद सिर्फ 2 मामले ही सामने आए हैं.
घरेलू हिंसा मामलों में गिरावट
SP कुमार सौरभ ने बताया कि घरेलू हिंसा के अलावा कई आपराधिक घटनाओं में भी कमी आई है. लेकिन घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में तेजी से गिरावट आई है. लोग कोरोना महामारी के चलते अपने घरों में मिलजुल कर समय बिताने में व्यस्त हैं.