छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊसहानिया गांव स्थित तपसी मंदिर के पास एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गया, जिन्हें पुलिस द्वारा मौके से हटाया गया.
युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका - नौगांव थाना पुलिस
छतरपुर जिले में अज्ञात युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़िए पूरी खबर..
धुबेला में तपसी मंदिर के पास एक युवक के शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची नौगांव थाना पुलिस और ओरछा रोड थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी समीर सौरभ और एसडीओपी कमल कुमार जैन ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान अज्ञात युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. युवक के शरीर पर गंभीर धारदार हथियार के चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल युवक की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. वहीं पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.