छतरपुर। गढ़ीमलहरा के गौर रोड पर एक खेत में युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है, जिसकी सूचना उसके भाई ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि गढ़ीमलहरा के वार्ड नंबर 5 के निवासी जितेंद्र पाल जिसकी उम्र 24 साल है, उसका शव उसके ही खेत में लगे बेर के पेड़ से लटकता हुआ मिला है. मृतक बीती शाम को रोजाना की तरह सोने के लिए खेत पर गया था, मंगलवार सुबह जब उसका भाई खेत पर पहुंचा तो वो बेर के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला.