छतरपुर। 24 घंटे पहले खेलने के दौरान लापता हुई पांच साल की मासूम बच्ची का शव घर के पीछे बनी तलैया में मिला है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को बाहर निकाला. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी विवेक राज सिंह और छतरपुर एसपी सचिन शर्मा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया.
छतरपुर: 24 घंटे बाद मिला लापता मासूम बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस - DIG Vivek Raj Singh
छतरपुर में खेलते हुए 24 घंटे पहले लापता हुई पांच साल की बच्ची का शव घर के पीछे बनी तलैया से मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करा जांच शुरु कर दी है.
24 घंटे बाद मिला मासूम बच्ची का शव
पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि मृतक बच्ची अपनी मां के साथ मामा के घर आई थी. पुलिस का कहना है कि मामले की हर तरह से जांच की जा रही है.