छतरपुर। जिले के ओम प्रकाश गुप्ता का बच्चा रात में घर से खेलते-खेलते लापता हो गया था. बच्चे के लापता होने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. पुलिस के साथ-साथ इलाके के सैकड़ों युवक बच्चे की तलाश में रातभर गली मोहल्ले कुओं की तलाश करते रहे, देर रात 3 बजे जब थाने के पीछे वाले कुएं में देखा तो एक बच्चे का शव तैरता मिला.
लापता बच्चे का थाने के पास कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - Child's body found in a well in Chhatarpur
छतरपुर में एक डेढ साल का बच्चा खेलते खेलते घर से गायब हो गया, जिसके बाद इलाके में लोगों ने उसकी तलाश की तो देर रात कुएं में उसका शव तैरता हुआ मिला.
Chhatarpur news
एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल, टीआई दिलीप पांडेय ने पुलिस बल के साथ बच्चे का शव कुएं से निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेजा है. वहीं पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच कर रही है.
वहीं दूसरी ओर इस दिलदहलाने वाली घटना से गुस्साए लोगों ने थाने के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की, वहीं इस घटना के बारे में सुनकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए, पूरे इलाके में मातम छा गया. पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए हर बिंदु पर जांच कर रही है.