भोपाल/छतरपुर।छतरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम मे एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना देर रात की है जब बमीठा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़ा गांव बाईपास पर एक शव पड़ा मिला है, बताया जा रहा है कि मृतक बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने आया था उसका शव बायपास मार्ग से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक सागर का रहने वाला है. अभी तक एक महिला समेत 3 पुरुषों के शव बाघेश्वर धाम में मिले हैं.
दर्शन के लिए निकला था: पुलिस ने शिनाख्त की तो मृतक की पहचान सागर जिले के मकरोनिया के रहने वाले मगत पटेल के रूप मे हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और मृतक के परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे. भाई का कहना है कि 01 जून को सागर से बागेश्वर धाम दर्शन के लिये निकला था , लेकिन आज उसकी मौत की खबर लगी. बीते एक महीने में एक महिला सहित तीन पुरूष के शव बागेश्वर धाम मे मिल चुके है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.