छतरपुर। मामला जिले के बिजावर अनुभाग के गुलगंज थाना क्षेत्र का है. शासकीय अस्पताल के सामने जंगल मे संतोष रैकवार का शव पेड़ पर लटकता मिला. शव को देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को मृतक के पास से मिले कागज और दस्तावेजों के अनुसार वह गढ़ाकोटा के हरदी गांव का निवासी बताया जा रहा है.
पेड़ पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - गुलगंज थाना क्षेत्र छतरपुर
छतरपुर जिले में एक शख्स का शव जंगल में पेड़ पर लटकता मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लटका मिला शव
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है. पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.