छतरपुर। मामला जिले के बिजावर जनपद क्षेत्र की अंनगौर पंचायत का है. फरियादी शीतल शर्मा की मां कुसुम तिवारी ने बताया कि, मृतक दामाद रामनाथ शर्मा की 29 मई को अंनगौर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मौत के बाद मृतक के पिता ने मृत्यु प्रमाण पत्र में युवक को अविवाहित बताकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया है.
बहू को किया संपत्ति से बेदखल शिकायत के बाद ये मामला प्रकाश में आया है, जिसमें मृतक के पिता भुवानीदीन शर्मा ने मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को गलत जानकारी देकर बेटे को अविवाहित बताया और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा लिया है. शीतल शर्मा (मृतक की पत्नि) अब पति की मौत के बाद न्याय की गुहार लगाते हुए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है.
आपको बता दें कि, मृतक रामनाथ शर्मा निावासी सुजानपुरा बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र का है, जिसकी शादी को हुए मात्र सात माह ही हुए थे और उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक के पिता ने अपने बेटे को अविवाहित दिखाकर अपनी बहू शीतल शर्मा को संपत्ति से बेदखल करने की नीयत से घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसके बाद से ही मृतक की पत्नी शीतल शर्मा अपनी मां कुसुम तिवारी के साथ अपने मायके में रह रही है. मृतक की पत्नि ने आज जनपद पंचायत बिजावर पहुंचकर जनपद सीईओ अखलेश उपाध्याय को आपबीती सुनाई और आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
मामले में बिजावर जनपद सीईओ अखलेश उपाध्याय ने कहा है कि, मेरे जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अंनगौर द्वारा जो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है, इस आवेदन के बाद पंचयात सुजानपुरा जनपद बड़ामलहरा से संपर्क किया जा रहा है. यदि मामले में सत्यता पाई जाती है, तो पूर्व में जारी मृत्यु प्रमाण पत्र निरस्त किया जाएगा और तथ्य को छिपाने के आरोप में आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.