छतरपुर। बुंदेलखंड में आज भी दलितों पर अत्याचार जारी है, ताजा मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के गांव अंधियारी का है, जहां कुछ दबंगों ने दलितों को सिर्फ इसलिए मारा, क्योंकि वे जूते पहनकर मिठाई खरीदने के लिए दुकान पर चला गया था.
दलित युवक के लिए जलेबी बनी जी का जंजाल, दुकनदार ने पीट- पीट कर तोड़ दिया हाथ - बिजावर थाना क्षेत्र
छतरपुर के गांव अंधियारी में एक दलित युवक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी गई, क्योंकि वो मिठाई की दुकान में जूते पहन कर चला गया था.
धनुआ अहिरवार को जूते पहनकर मिठाई की दुकान पर जलेबी लेना इतना महंगा पड़ गया कि, दुकानदार ने उसे मार-मार कर लहूलुहान कर दिया. उसे बचाने गए परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की गई घटना में धनु अहिरवार की भाभी उसका भतीजा एवं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं थाना बिजावर में एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले में चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति का कहना है कि, 'मामला बेहद गंभीर है और ऐसे मामले हमें शर्मिंदा करते हैं. वहीं एसपी कुमार सौरभ का कहना है कि, मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा'.