मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरिजनों के श्मशान धाट की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा, SDM से की गई शिकायत - Dabangs captured land

सटई नगर में हरिजनों के श्मशान घाट पर दंबगों ने कब्जा कर पिपरमैंट प्लांट लगा दिया है, जिसे लेकर हरिजनों ने एसडीएम से शिकायत की है. पढ़िए पूरी खबर..

Dabangga set up a Piparmant plant on the cremation ground of Harijans
हरिजनों की श्मसान भूमि पर दबंगाे ने लगाया पिपरमैंट प्लांट

By

Published : Sep 8, 2020, 12:52 AM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर अनुभाग के अंतर्गत सटई नगर में हरिजनों के श्मशान भूमि की पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. हरिजनों का कहना है कि शिवहरे परिवार ने उनके पूर्वजों के सौ साल पुराने श्मशान घाट पर कब्जा कर पारिवारिक बंटवारा कर लिया है.

इसके साथ ही भूमि पर पिपरमैंट प्लांट भी लगा लिया है, जिसका खसरा नम्बर 1101 /2 है. हरिजनों का कहना है कि शिवहरे परिवार हमेशा ही उन लोगों से झगड़ा करता रहता हैं. मारपीट की भी धमकी दी जाती है. इसी बात की शिकायत लेकर हरिजनों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details