छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने एक दलित परिवार से घर में घुसकर मारपीट कर दी. घटना में पुरुष और महिलाओं सहित एक नाबालिग भी घायल है. वहीं दलितों के मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है. शिकायत के बाद जांच की जा रही है.
क्या है मामला:घटना छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के रजपुरवा गांव की है. जहां गांव में ही रहने वाले सुरेश राजपूत व अजनेश राजपूत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक दलित परिवार की रात में घर में घुसकर पिटाई कर दी. परिवार के लोगों का आरोप की "आरोपियों ने धारदार फरसा से हमला किया. जिसमें उनकी नाबालिग बेटी के सिर में गंभीर चोटें आई है. जिस कारण सिर में कई टांके लगाए गए है. घटना में कुछ महिलाएं और पुरुष भी घायल हैं. फरियादी बुद्ध लाल ने बताया की "उसके परिवार पर गांव में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने घर में घुसकर जान लेवा हमला किया. देर रात मेरे घर में सुरेश राजपूत एवं अजनेश राजपूत के साथ लगभग 8 अन्य लोग भी थे, जिनके हाथों में डंडे एवं धारदार हथियार थे, वह घुस आए."