मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां शारदा के मंदिर में हर श्रद्धालु की होती है मनोकामना पूरी, दूर दूर से दर्शन करने आते हैं लोग - etv bharat

जिले की उंची पहाड़ों पर मां शारदा का मंदिर है. जहां लोगों की मान्यता है कि यहां मन की हर मुराद यहां पूरी होती है.

मां शारदा के मंदिर में भक्तों का तांता

By

Published : Sep 29, 2019, 11:52 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:48 PM IST

छतरपुर। कहते हैं कि 'श्रद्धा पत्थर में भी भगवान खोज लेती है' ऐसा ही कुछ मामला जिले के मानकपुरा पुरवा का है. जहां 500 फीट की ऊंचाई पर मां शारदा और मां विष्णु का मंदिर है. जहां लोगों की मान्यता है कि यहां है कि इस मंदिर में आने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है.साथ ही यहां विराजमान देवी स्वयं गंभीर बीमारियों का इलाज करती हैं. जिससे यहां आने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है.

मां शारदा के मंदिर में भक्तों का तांता
दरअसल इस मंदिर के भक्तों का कहना है कि मां शारदा के दरबार में सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. यहां जो लोग बोल भी नहीं पाते हैं, वो बोलने लगते है और निसंतान को संतान की कामना भी पूरी होती है यह सब इस मंदिर का ही चमत्कार हैचमत्कार की कई कहानियां हैं प्रचलितभक्त रवि शंकर अवस्थी का कहना है कि 2010 में पहली बार दर्शन करने आया था उसके पहले में आदिम कल्याण विभाग में कार्यरत था.जैसी ही मेरी मनोकामना पूरी हुई.तब से में यही रहने लगा हूं.
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details