मां शारदा के मंदिर में हर श्रद्धालु की होती है मनोकामना पूरी, दूर दूर से दर्शन करने आते हैं लोग - etv bharat
जिले की उंची पहाड़ों पर मां शारदा का मंदिर है. जहां लोगों की मान्यता है कि यहां मन की हर मुराद यहां पूरी होती है.
मां शारदा के मंदिर में भक्तों का तांता
छतरपुर। कहते हैं कि 'श्रद्धा पत्थर में भी भगवान खोज लेती है' ऐसा ही कुछ मामला जिले के मानकपुरा पुरवा का है. जहां 500 फीट की ऊंचाई पर मां शारदा और मां विष्णु का मंदिर है. जहां लोगों की मान्यता है कि यहां है कि इस मंदिर में आने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है.साथ ही यहां विराजमान देवी स्वयं गंभीर बीमारियों का इलाज करती हैं. जिससे यहां आने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:48 PM IST