छतरपुर: अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल, परेशान किसानों ने की मुआवजे की मांग - तहसीलदार संजय जैन
अतिवृष्टि से 95 फिसदी फसल बर्बाद हो चुकी है, उड़द, तिल और फली की फसलों ने छतरपुर के अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.
अतिवृष्टि से बरबाद हुई फसल
छतरपुर। बुंदेलखंड में किसानों के लिए खेती करना दिन प्रतिदिन जोखिम भरा होता जा रहा है. अतिवृष्टि के चलते उड़द, तिल एवं फली जैसी फसलों को 95 फीसदी तक का नुकसान हुआ है, जिससे बुंदेलखंड के किसान खासे परेशान हो गए हैं. वहीं जिन किसानों ने लोन लिया है, उनकी परेशानियां कुछ ज्यादा ही बढ़ती नजर आ रही हैं.
Last Updated : Oct 22, 2019, 10:17 AM IST