मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CPM नेता सीताराम येचुरी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- अमृत चुरा ले गए राक्षस... - Yechury compared central government to demon

माकपा (CPM)नेता ने अपने छतरपुर दौरे के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला, साथ ही कहा है कि बुंदेलखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है, इसे बंद होना चाहिए. (CPM leader Sitaram Yechury)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 11:34 AM IST

माकपा का केंद्र सरकार पर हमला

छतरपुर।सीपीआई पार्टी (माकपा) के महासचिव एवं पूर्व सांसद सीताराम येचुरी ने बीजेपी सरकार की तुलना राक्षस करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. दरअसल सीताराम येचुरी गुरुवार को समानता दल के एक कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश के छतरपुर आए हुए थे, जहां उन्होंने ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

अमृत वापस लाने का प्रयास:येचुरी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि,"एक तरफ पार्टी वसुधैव कुटुंबकम की बात कहती है.. यानी कि सारा विश्व एक परिवार है, लेकिन देश में उसी पार्टी ने सभी को जाति, धर्म वर्गों में बांट रखा है और अब अमृत काल की बात हो रही है. अमृत काल का जिक्र पौराणिक कथाओं में मिलता है, समुद्र मंथन के समय विष और अमृत साथ में निकला था, तभी राक्षस धोखे से अमृत ले गए थे. उसके बाद देवताओं ने अमृत को वापस कैसे लाया जाए इसका प्रयास किया. ठीक वैसा ही अब हुआ है. एक राक्षस धोखे से अमृत ले गया है और अब उस अमृत को जनता के लिए वापस दिलाने के लिए हम सब को प्रयास करना होगा."(CPM leader Sitaram Yechury)

संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से दूर रखा जाना चाहिए : येचुरी

बुंदेलखंड में भ्रष्टाचार चरम पर:सीताराम येचुरी ने कहा कि, "बुंदेलखंड में साधन संपति की कोई कमी नहीं है, लेकिन सिर्फ कुछ लोग इन सब चीजों का सुख भोग रहे है. लोगों में पिछड़ापन बहुत ज्यादा है, यहां लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना होगा. बुंदेलखंड बहुत प्राचीन है पर यहां भ्रष्टाचार चरम है जो की बंद होना चाहिए."

Last Updated : Dec 30, 2022, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details