मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छह घंटे की मश्क्कत के बाद 50 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय को निकाला, प्रशासन से नहीं मिली मदद - छतरपुर

छतरपुर में लगभग 50 फीट गहरे कुएं में एक गाय गिर गई, गाय को छह घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय युवाओं ने निजी क्रेन की मदद से बाहर निकाला, जबकि नगर-पालिका की ओर से कोई सहायता नहीं प्रदान की गई.

50 फीट गहरे कुएं में एक गाय गिर गई

By

Published : Sep 14, 2019, 7:14 PM IST

छतरपुर। गायों की सुरक्षा को लेकर भले ही सरकार तमाम दावे कर रही हो, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है. कुएं में गिरी एक गाय को निकालने के लिए ग्रामीण युवाओं को छह घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, जबकि नगर-पालिका का क्रेन तुरंत ही लौट गया.

गाय को छह घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला
शहर के कुछ युवाओं को सूचना मिली थी कि हनुमान टोरिया के पीछे एक गाय कुएं में गिर गई है, सूचनी मिलते ही युवक कुएं के पास पहुंचे, लेकिन कुआं लगभग 50 फीट गहरा था, जिसके चलते गाय को रेस्क्यू करने के लिए नगर-पालिका से मदद मांगी गई. जिस पर नगर-पालिका का क्रेन गाय को नहीं निकाल पाने की बात कह वापस लौट गया. जिसके बाद युवाओं ने निजी क्रेन की सहायता से छह घंटे की कोशिश के बाद गाय को बाहर निकाल लिया.कुएं से बाहर निकालने के बाद डॉक्टर से गाय की जांच कराई गई, जिसके बाद गाय को छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details