छतरपुर। बिजावर नगर पंचायत में गौ-रक्षा कानून लागू कराने और गौ-शालाओं की जांच कराने के लिए गौ-सेवकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में गौसेवकों ने मांग की है कि, मध्य प्रदेश सरकार को भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरह गौ-रक्षा कानून बनाना चाहिए.
छतरपुर में गौरक्षकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग
छतरपुर जिले में गौ-रक्षा कानून लागू कराने सहित गौ-शालाओं की जांच कराने की मांग को लेकर गौ-सेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
गौसेवकों ने इस दौरान मांग की है कि, गौ- हत्या बंद करने के लिए प्रदेश में भी गौ-रक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए, जिससे गायों की रक्षा हो सकें. कुछ गौ-शालाओं में ताले लगे हुए हैं. कुछ गौशालाएं सिर्फ नाम के लिए हैं, जहां पर एक भी गाय नहीं रहती हैं. जब कोई अधिकारी जांच करने पहुंचता है, तो वहां पर गायों को लाकर रख दिया जाता है, उसके बाद गायों को आवारा छोड़ दिया जाता है. ऐसी जितनी भी गौ-शालाएं चल रही हैं, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
ज्ञापन देते समय जीतेन्द्र तिवारी जीतू, अजय दुबे, नीलेश शुक्ला नीलू, राज प्यासी, मिनेश नामदेव, विशाल साहू, मयंक साहू, सोमेश खरे सहित अन्य गौसेवक मौजूद रहे.