मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: सड़क निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - Corruption in CC Road

नगर परिषद गढ़ीमलहरा के मुकरबा मंदिर परिसर में सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है. रोड के निर्माण कार्य को बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में प्रतिबंधित पत्थर की डस्ट भी लगाई जा रही है, जिसके कारण यह निर्माण कार्य महज 6 महीने भी चलने की गुंजाइश नहीं है.

Corruption in road construction
छतरपुर: सड़क निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

By

Published : Jun 17, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 3:39 PM IST

छतरपुर। एक ओर जहां भारत जैसे धर्म प्रधान देश में भगवान के प्रति लोगों की आस्था अटूट होती है. वहीं जब शासकीय मशीनरी मंदिर के विकास काम में पतीला लगाने लगे तो सारी की सारी आस्था धरी की धरी रह जाती है. शासकीय मशीनरी के द्वारा जो सीसी रोड का निर्माण मंदिर परिसर में किया जा रहा है, वह बहुत ही गुणवत्ताहीन और खस्ताहाल है. सड़क बनाने में जिस बजरी का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें बालू की जगह पत्थर की डस्ट शामिल है. जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.

सड़क निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार

छतरपुर केनगर परिषद गढ़ीमलहरा द्वारा नगर के मुकरबा मंदिर परिसर में सीसी रोड का निर्माण काम किया जा रहा है, जहां इस सीसी रोड के निर्माण कार्य को बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है. वहीं इस निर्माण कार्य में प्रतिबंधित पत्थर की डस्ट भी लगाई जा रही है.

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार

इस संबंध में नगरीय निकाय के इंजीनियर आरके अग्रवाल का कहना है कि सीसी रोड निर्माण कार्य में 50% डस्ट डाले जाने का प्रावधान है, जबकि शासन के मापदंड अनुसार सीसी रोड निर्माण कार्य में सीमेंट के साथ बालू और गिट्टी के अलावा किसी भी प्रकार की डस्ट डालने का कोई भी प्रावधान नहीं है. शासन के नियमों को ताक पर रखकर बिना टेंडर के गढ़ीमलहरा नगर परिषद द्वारा यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. बिना किसी ठेकेदार के नगर परिषद के द्वारा विभागीय तौर पर यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.

सड़क निर्माण को लेकर मंदिर प्रबंधन का विरोध

समिति के सदस्य जमुना प्रसाद चौरसिया का कहना है मंदिर परिसर में जो सीसी सड़क डाली जा रही है, वह बेहद ही गुणवत्ताहीन है. उनकी मंदिर कमेटी के द्वारा इस बात का विरोध भी दर्ज करवाया गया और नगर परिषद के द्वारा भेजी गई लेबर से काम भी बंद करवाया गया है. लेकिन नगर परिषद द्वारा मंदिर कमेटी के विरोध को दरकिनार करते हुए लेबर से दोबारा काम शुरू करवा दिया गया और लगातार गुणवत्ताहीन सीसी का निर्माण कार्य धड़ल्ले से करवाया जा रहा है.

8 इंची मोटाई की जगह 4 इंची

सड़क बनाने को लेकर इस जगह पर 8 इंची मोटाई की सीसी पास हुई है, वहीं इस जगह पर 4 इंची सीसी सड़क का निर्माण कार्य ही किया जा रहा है. इस संबंध में नगर परिषद अधिकारी जगदीश प्रसाद मिश्रा से बात की तो उनका भी ऑफ कैमरा यह कहना था कि 50% डस्ट मंजूर की गई है, जबकि ऑन कैमरा वह पूरे मामले की जांच कराने की बात कहते नजर आए.

पूरे मामले को नगर परिषद की मुख्य नगर परिषद अधिकारी जांच के नाम पर टालते नजर आ रहे हैं, क्या उनको सीसी रोड के निर्माण कार्य में डाली जा रही डस्ट की जानकारी नहीं है या फिर जानबूझकर पूरे मामले से अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं! खैर मामला जो भी हो, लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कहीं न कहीं विकास योजनाओं को पलीता लगाने का कार्य करती है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details