छतरपुर।जिले के विधानसभा क्षेत्र चंदला के भाजपा विधायक राजेश प्रजापति द्वारा विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से यात्री प्रतीक्षालयों का निर्माण कराया गया था. जिसकी गुणवत्ता मात्र एक ही बारिश से पता चल गई.
विधायक निधि से हुए निर्माण कार्य की खुली पोल, विधायक के गृह ग्राम के निर्माण कार्यों में हो रहा भ्रष्टाचार - mp news
छतरपुर जिले के चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति द्वारा विधायक निधि से कराए गए निर्माण कार्य की पोल खुल गई है, जिसमें विधायक के गृह ग्राम के निर्माण कार्यों में ही भ्रष्टाचार हुआ है.
दो दिन से हो रही बेमौसम बारिश और तेज हवा में मुडेरी ग्राम पंचायत जो विधायक का गृह ग्राम भी है, वहां बना यात्री प्रतीक्षालय घटिया निर्माण का सबूत पेश कर रहा है. जिसका निर्माण वित्तीय वर्ष 2019-20 में किया गया था. जिसको अभी एक साल भी पूरा हुआ है, घटिया निर्माण के चलते प्रतिक्षालय क्षतिग्रस्त हो गया. इससे ये स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि एजेंसी के द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता में कोई ध्यान नहीं दिया गया और शासन की लाखों की राशि का बंदरबाट किया गया.
सोचने वाली बात तो ये है कि इस यात्री प्रतीक्षालय में ना तो बैठने के लिए चेंबर बनाया गया और ना ही फर्श में टाइल्स या पत्थर लगाए गए हैं. यात्रियों को खड़े रहकर ही प्रतीक्षालय में वाहनों का इंतजार करना पड़ता है. विधायक के गृह ग्राम के जब ये हाल हैं तो फिर विधानसभा क्षेत्र के और ग्रामों का क्या हाल होगा. कहा नहीं जा सकता. विधायक निधी से लेकर सरकार से विकास के नाम पर लाखों रूपए का बजट पास कराया जाता है लेकिन उसका सही इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.