छतरपुर। दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 4 लाख 71 हजार 311 लोग संक्रमित हैं. इस बीमारी ने अब तक 21 हजार 293 लोगों की जान ले ली है, जबकि एक लाख 14 हजार 642 मरीज ठीक हुए हैं. दुनियाभर में 1.5 बिलियन से अधिक लोगों को अपने घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है. छतरपुर के गढ़ीमलहरा में घर से बाहर घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्ती बरत रही है.
पुलिस ने घर से बाहर निकलने वाले और अनावश्यक सड़क पर घूमने वालों से सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस और नगर परिषद लगातार नगर में पेट्रोलिंग कर रहा है, ताकि सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है.