छतरपुर। जिले के बिजावर तहसील के गांव अनगौर में एक कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उसे परिवार समेत होम क्वारंटाइनकरवाया गया. क्षेत्र के ही गांव कालापानी में मिले एक कोरोना पॉजिटिव के साथ यह परिवार गांव लौटा है.
कोरोना संदिग्ध परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन करीब साढ़े चार हजार प्रवासी मजदूर बाहर से आए
एसडीएम डीपी द्विवेदी ने बताया कि, संदिग्ध परिवार के चार लोगों के सैंपल लिए गए हैं. रिपोर्ट आने तक उक्त परिवार को घर में ही क्वारंटाइन करवाया जा रहा है. इसका उल्लंघन करने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों में बिजावर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग साढे़ चार हजार से अधिक प्रवासी मजदूर विभिन्न शहरों से अपने घर पहुंचे हैं. एक ओर जहां एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, नगर पंचायत सीएमओ, थाना प्रभारी और स्वास्थ्य अमला क्षेत्रवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर सक्रिय है, तो वहीं प्रशासन की ग्रामीण इकाई इन मजदूरों को होम क्वारंटाइन कराने को लेकर लापरवाह नजर आ रही है. इसके गंभीर परिणाम क्षेत्रवासियों को भुगतने पड़ सकते हैं.
जिले में अब तक मिले नौ कोरोना पॉजिटिव
प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन नहीं करवाए जाने को लेकर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में खासा रोष फैलता जा रहा है. इस वजह से जिले में अब तक नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.