मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंककर्मियों की कोराना रिपोर्ट आई नेगेटिव, लोगों ने ली राहत की सांस - स्टेट बैंक के कर्मचारियों की रिपोर्ट

नरसिंहपुर जिले के भारतीय स्टेट बैंक शाखा गोटेगांव साखा में सागर ब्रांच से आये युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद मरीजों को कुम्हड़ाखेड़ा छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन किया गया था. साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें पांचों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Corona report of state bank employees came negative in narsinghpur
स्टेट बैंक के कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Jul 4, 2020, 6:06 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के भारतीय स्टेट बैंक शाखा गोटेगांव में एसबीआई ब्रांच सागर से आये युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद मरीजों को कुम्हड़ाखेड़ा छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. साथ ही सैंपल की रिपोर्ट आने तक बैंक बंद कर दिया गया था. सभी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद बैंक को दोबारा शुरु कर दिया गया है.

दरअसल, बीते दिन गोटगांव की एसबीआई ब्रांच में सागर ब्रांच से कुछ युवक आए थे, जो कोरोना पॉजिटिव थे. जिसके चलते बैंक में हड़कंप मच गया था. वहीं सूचना मिलने पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निधि सिंह गोयल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी बैंक पहुंचे. जहां कर बैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने मरीजों को कुम्हड़ाखेड़ा छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया. साथ ही उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट में सभी युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बीएमओ डॉक्टर एनके महलवार ने बताया कि स्टेट बैंक के जिन 5 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था, उन सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अचानक बैंक में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, लेकिन पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details