छतरपुर। हरपालपुर के एफसीआई में पदस्थ एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से कार्यालय में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने एफसीआई कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन कर दिया है.
छतरपुर: एफसीआई कार्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव, सभी कर्मचारी होम क्वारेंटाइन - एफसीआई कार्यालय में कोरोना
छतरपुर में हरपालपुर के एफसीआई कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है. सभी कर्मचारियों के जांच के लिए सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन कर दिया है.
एफसीआई कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही नगरीय प्रशासन ने कार्यालय को सेनेटाइज किया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर सभी 14 कर्मचारियों के जांच के लिए सैंपल लिए हैं. सभी कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन कर नौगांव एसडीएम ने हिदायत देते हुए कहा है कि यदि कोई भी बाहर निकलते देखा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यालय के आसपास के एरिया को भी सैनेटाइज किया जाए. एसडीएम ने एफसीआई कार्यालय को सील कर दिया गया. इस कार्रवाई में एसडीएम विनय द्विवेदी, नायब तहसीलदार शैवाल सिंह, बीएमओ रवेंद्र पटेल, डॉ जगदीश कुमार, सदर पटवारी आशीष पांडे, नपा उपयंत्री शिवराम साहू और सफाई निरीक्षक आशीष सोनाकिया मौजूद रहे.